Syria Civil War: भारत ने 75 नागरिकों को सीरिया से बाहर निकाला, लेबनान के रास्ते होगी वतन वापसी

syriaindianpeople PsySo6

Indians in Syria: सीरिया की सत्ता पर विद्रोही गुट कब्जा जमा चुके हैं। विद्रोहियों के कब्जे के बाद बम धमाके हो रहे हैं। सरकारी इमारतें जलाई जा रही हैं। इस बीच भारत सरकार ने देश के नागरिकों सुरक्षित निकालना शुरू कर दिया है। अब तक 75 लोगों को सीरिया से बाहर निकाला गया है। इनमें सईदा जैनब में फंसे 44 कश्मीरी जायरीन भी शामिल हैं