
Syria Civil War: सीरिया में विद्रोहियों के हावी होने और असद की सेना की कमजोर पड़ने के पीछे कई बडे़ कारण सामने आए हैं। इस विद्रोह में एक बड़ा रोल तुर्की का भी है। Reuters ने योजना की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के हवाले से बताया कि करीब छह महीने पहले ही विद्रोहियों ने तुर्की को एक बड़े हमले की योजना के बारे में बताया था। हालांकि, तुर्की ने इस पर कुछ नहीं कहा और विद्रोहियों ने इसे उसकी मौन स्वीकृति माना