Taj GVK के शेयरों में 8% की दमदार तेजी, Q2 में मजबूत नतीजों का असर

sharesurge UzSars

पिछले एक महीने में Taj GVK के शेयरों में 8.51 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 20 फीसदी टूट चुका है। इस साल अब तक स्टॉक ने 41 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 4 साल में इसके निवेशकों को 153 फीसदी का मुनाफा हुआ है