Tariff War Impact: खाने-पीने से लेकर पहनना-ओढ़ना तक हो जाएगा महंगा, ट्रंप के फैसले से अमेरिकियों को भी झटका!

trump 1 O023yu

Trade War Impact: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार एक बार फिर बनने के बाद ट्रेड वार का बिगुल दोबारा बज गया। हालांकि इसके बाकी दुनिया तो सहमी ही, अमेरिकी भी कम सहमे नहीं होंगे। इसकी वजह ये है कि इसके चलते उनका खाना-पीना, कपड़े, जूते, बर्तन, एसी, फ्रिज, हीटर इत्यादि आम जरूरत की चीजें भी महंगी होने की आशंका है। यहां एक लिस्ट दी जा रही है जिसमें यह है कि अमेरिका जो चीजें आयात करता है, उसमें से आधा से अधिक तो सिर्फ तीन ही देश मेक्सिको, कनाडा और चीन से मंगाता है

प्रातिक्रिया दे