

(खबरें अब आसान भाषा में)
TATA Motors पर जेफरीज ने शेयर की रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 660 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि तीसरी तिमाही में EBITDA में सालाना आधार पर 16% की कमी देखने को मिली जो कि अनुमान से 19% कम रहा। चीन और यूरोप में JLR की कमजोर डिमांड देखने को मिली