Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स के शेयरों में आज 10 दिसंबर को सुबह के कारोबार के दौरान एक प्रतिशत से अधिक उछल गए और यह 810 रुपये पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी ने जनवरी अपनी सभी कारों और गाड़ियों के दाम को 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसमें इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। यह बढ़ोतरी जनवरी से लागू होगी। टाटा मोटर्स ने पिछले एक साल में तीसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है
Tata Motors के शेयरों में तेजी, जनवरी से 3% महंगी हो जाएंगी कंपनी की कारें
![Tata Motors के शेयरों में तेजी, जनवरी से 3% महंगी हो जाएंगी कंपनी की कारें 1 tatamotors2 65q6dE](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/tatamotors2-65q6dE.jpeg)