Tata Motors को यूपी सरकार से मिला नया ऑर्डर, 4 साल में 560% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

tatamotors1 t9FkXt

Tata Motors के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक यह स्टॉक 14 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में इसने 39 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 560 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है