Tata Sons IPO: टाटा संस के आईपीओ को लेकर आया बड़ा अपडेट, RBI ने दी यह जानकारी

tatamotors4 uwZt1r

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया कि टाटा संस ने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की अनिवार्यता से छूट मांगने के लिए आवेदन दिया है, जिसकी समीक्षा की जा रही है। हमारे सहयोगी CNBCTV-18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, RBI ने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। RTI आवेदन में आरबीआई से पूछा गया था कि “क्या टाटा संस के आवेदन पर कोई फैसला लिया गया है?”