
यह रीस्ट्रक्चरिंग ऐसे वक्त पर हुई है, जब टाटा स्टील नीदरलैंड यूरोप भर में कमजोर मांग, भू-राजनीतिक अड़चनों, सप्लाई चेन की अड़चनों और ऊर्जा की बढ़ती लागतों से जूझ रही है। वित्तीय प्रदर्शन को फिर से बेहतर बनाने और भविष्य के निवेशों को सपोर्ट करने के लिए रीस्ट्रक्चरिंग जरूरी है, खासकर तब जब यह 5 अरब यूरो की ग्रीन स्टील पहल के लिए तैयार है