Tata Steel Q3 Results: नेट प्रॉफिट के आंकड़े ने किया हैरान, रेवेन्यू में 3 पर्सेंट की गिरावट

tata steel mEYioY

टाटा स्टील ने 27 जनवरी को दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 295.5 करोड़ रुपये रहा। सीएनबीसी टीवी18 के पोल अनुमानों में कंपनी को 550 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अंदेशा जताया गया था। हालांकि, टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 522 करोड़ रुपये से 43.4 पर्सेंट कम रहा

प्रातिक्रिया दे