

(खबरें अब आसान भाषा में)
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने IHCL के शेयरों के लिए अपना टारगेट प्राइस 100 रुपये बढ़ा दिया है। जेफरीज ने कहा कि भारत में ट्रैवल डिमांड स्वस्थ बनी हुई है, इसलिए इस सेक्टर में IHCL उनका पसंदीदा शेयर है। यह एक भारतीय हॉस्पिटैलिटी कंपनी है। फेमस ताज होटल्स चेन का स्वामित्व टाटा ग्रुप की इस कंपनी के पास है