TCS के सीनियर एंप्लॉयीज को फिर शॉक, लगातार दूसरी तिमाही वैरिएबल पे में कटौती

tcs q64q7U

TCS News: आईटी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीनियर एंप्लॉयीज को करारा झटका लगा है। वहीं जूनियर एंप्लॉयीज फिलहाल राहत में हैं। इसकी वजह ये है कि हर तिमाही इन्हें जो वैरिएबल अलाउंस मिलता है, उसमें जूनियर एंप्लॉयीज को तीसरी तिमाही में लगभग पूरा मिला लेकिन सीनियर एंप्लॉयीज को लगातार दूसरी तिमाही कम दिया गया। चेक करें कि कितना झटका लगा है?

प्रातिक्रिया दे