सबकी नजरें प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर टिकी हुई हैं। दरअसल, कंपनी 9 जनवरी को दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे जारी करेगी। नॉर्थ अमेरिका में यह सीजन क्रिसमस और छुट्टियों का होने की वजह से कंपनी के नतीजे दिसबंर तिमाही में कमजोर रह सकते हैं। बहरहाल, शेयर बाजार की नजर कैलेंडर ईयर 2025 में डिमांड रिकवरी को लेकर गाइडेंस पर होगी
TCS Q3 preview: इन अहम थीम्स पर होगी टीसीएस के निवेशकों की नजर
![TCS Q3 preview: इन अहम थीम्स पर होगी टीसीएस के निवेशकों की नजर 1 tcs3 ZI0jJ3](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/tcs3-ZI0jJ3.jpeg)