Team India की हार के बाद VVS Laxman बनेंगे Head Coach, Gambhir पर BCCI ने क्या फैसला लिया?

team india head coach 1730121616781 16 9 lhJKyE

VVS Laxman coach team India for SouthAfrica series: टीम इंडिया को अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. अब इस हार के बाद कोच गौतम गंभीर की प्लानिंग से फैंस नाखुश नजर आए थे. वह बीसीसीआई ने बड़े एक्शन की मांग कर रहे थे. हालांकि एक या दो हार के बाद बोर्ड उनके खिलाफ बड़ा एक्शन तो नहीं ही लेने वाला. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए बड़े बदलाव जरुर होंगे. वीवीएस लक्ष्‍मण साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच होंगे. वो इस दौरे के लिए गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जो उस वक्‍त बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए ऑस्‍ट्रेलिया जाएगे. भारतीय टीम अगले महीने साउथ अफ्रीका में चार मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए टीम चार नवंबर को रवाना हो सकती है.