Tech Mahindra Share Price- टेक महिंद्रा वर्तमान में अपने तीन साल के टर्नअराउंड प्लान के तह अपने महत्वाकांक्षी FY27 के लक्ष्यों की ओर लगातार आगे बढ़ रही है। कंपनी के सीईओ मोहित जोशी ने कंपनी के रिजल्ट के बाद ये जानकारी दी। कंपनी के तीन साल का टर्नअराउंड प्लान को ‘विज़न 2027’ नाम दिया गया है
Tech Mahindra वित्त वर्ष 2027 के लक्ष्यों को पूरा करने की राह पर अग्रसर- सीईओ मोहित जोशी
