Tech Mahindra Salary Hike: सैलरी बढ़ाने पर ऑपरेटिंग मार्जिन को लगेगा इतना झटका, निवेशकों को करनी चाहिए फिक्र?

tech mahindra 1 IsRMim

Tech Mahindra Salary Hike: आईटी सेक्टर में इस वित्त वर्ष एंप्लॉयीज को सैलरी हाइक के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। कुछ खास वजहों से बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भी इसे देरी से लाया। टेक महिंद्रा की बात करें तो इसने टालते-टालते आखिरकार मार्च तिमाही में सैलरी बढ़ाने की योजना का ऐलान कर ही दिया। हालांकि इससे ऑपरेटिंग मार्जिन पर झटके के आसार हैं। जानिए क्या यह निवेशकों के लिए चिंता की बात है?