Technical View: निफ्टी में 23,400 के ऊपर क्लोजिंग के बाद ही और तेजी संभव, जानें 21 जनवरी के लिए बैंक निफ्टी के अहम लेवल्स

market up 1200 RldOEQ

Nifty पर राय देते हुए Choice Broking के मंदार भोजने ने कहा इंडेक्स तकनीकी मोर्चे पर 23,400-23,100 के अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के करीब कंसोलिडेट हो रहा है। सोमवार को 23,300 के ऊपर बंद होने से इसमें शॉर्ट टर्म बुलिश सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। इसमें 23,400 से ऊपर का ब्रेकआउट इसे 23,600 और 23,800 की ओर रैली करा सकता है