निफ्टी पर राय देते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि निफ्टी पिछले छह कारोबारी सत्रों से 23100 – 23500 के दायरे में कंसोलिडेट हो रहा था। लेकिन आज इसमें नीचे की ओर निर्णायक रूप से ब्रेकआउट देखने को मिला। उन्होंने कहा कि निगेटिव साइड में हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी 22670 की ओर बढ़ सकता है
Technical View: निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का, जानें 22 जनवरी को कैसा रह सकता है मार्केट का मिजाज
