Nifty की चाल पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी कहा कि रेंज मूवमेंट के बीच निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है। नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी में 23,400 से ऊपर की निर्णायक बढ़त ही बाजार में नए सिरे से खरीदारी का उत्साह पैदा कर सकती है। इंडेक्स में तत्काल सपोर्ट 23,100 के लेवल पर नजर आ रहा है
Technical View: बैंक निफ्टी 49,000 का बचाव करने में रहा नाकामयाब, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
