
Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि वीकली चार्ट पर यह बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न 22,786 के निचले स्तर पर निकट अवधि के बॉटम रिवर्सल के संभावित फॉर्मेशन का संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा कि 23,500-23,600 ऊपर एक निर्णायक मूव निकट अवधि में इंडेक्स को 24,000 के स्तर तक आगे बढ़ा सकता है