Technical View: आरबीआई पॉलिसी के बाद निफ्टी जा सकता है 25k के ऊपर, जानें 9 दिसंबर को Bank Nifty में कौन से लेवल्स होंगे अहम

market bull bear 2

Nifty पर राय देते हुए कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने कहा कि अस्थायी रूप से अत्यधिक खरीदारी के कारण, निकट भविष्य में इंडेक्स में दायरे में कारोबार दिख सकता है। उन्होंने सलाह दी कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए आदर्श रणनीति गिरावट पर खरीदारी और तेजी पर बिक्री करना होगी। ट्रेडर्स के लिए, प्रमुख सपोर्ट स्तर 24,500 और 24,300 पर होंगे