Nifty पर कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि इसमें निकट भविष्य में दोनों ऊपर और नीचे दोनों तरफ एक्शन जारी रहने की संभावना है। इसलिए लेवल-बेस्ड ट्रेडिंग डे ट्रेडर्स के लिए आदर्श रणनीति होगी। ट्रेडर्स के लिए अब 23,650 और 23,550 प्रमुख सपोर्ट जोन के रूप में कार्य करेंगे। जबकि 23,850 और 24,000 पर बुल्स के लिए प्रमुख रेजिस्टेंस जोन होगा