Technical View: तेज गिरावट के एक दिन बाद निफ्टी में आज दिखी तेजी, जानें 8 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मूड

marketup2 Cqsi9B

Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि इसके लिए शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है। आज मंगलवार को अपसाइड उछाल तेजड़ियों की वापसी के लिए थोड़ा पॉजिटिव फैक्टर हो सकता है। इंडेक्स में तत्काल रेजिस्टेंस 23,800 पर है। इस रेजिस्टेंस पर एक अपसाइड ब्रेकआउट शॉर्ट टर्म में इसको और ऊपर की तरफ ले जा सकता है