Technical View: निफ्टी अगर 24,400 के लेवल को तोड़ता है तो अगस्त के निचले स्तर तक बढ़ सकता है बिकवाली का दबाव

crash10 rdgh4Z

Nifty पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि जब तक इंडेक्स 24,700 से नीचे रहता है। इसमें उछाल पर बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए। निफ्टी के 24700 के नीचे बने रहने तक सेंटीमेंट्स कमजोर बने रह सकते हैं। निचले स्तर पर, निफ्टी में सपोर्ट 24,400 पर नजर आ रहा है। इस स्तर से नीचे जाने पर इंडेक्स में गिरावट 24,000 तक बढ़ सकती है