Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार निफ्टी के लिए निकट अवधि का रुझान अभी भी कमजोर है। निचले स्तर पर किसी भी अहम बॉटम रिवर्सल के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 23,900-24,000 के स्तर के आसपास है। इसमें नीचे की तरफ अगला सपोर्ट 23,500 पर नजर आ रहा है