Nifty की चाल पर मंगलवार 14 जनवरी के लिए राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी न कहा कि निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। निफ्टी 22,800-22,700 के स्तर के अगले निचले सपोर्ट लेवल की ओर बढ़ रहा है। शेट्टी ने कहा कि 23,350 तक कोई भी पुलबैक उछाल में बिकवाली (sell-on-rise) का मौका हो सकता है
Technical View: निफ्टी के 22,800 तक गिरने की आशंका, बैंक निफ्टी 47,870 के स्तर को तोड़ता है तो मार्केट में दिख सकता है खून-खराबा
![Technical View: निफ्टी के 22,800 तक गिरने की आशंका, बैंक निफ्टी 47,870 के स्तर को तोड़ता है तो मार्केट में दिख सकता है खून-खराबा 1 market down 5 WqpoNn](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/market-down-5-WqpoNn.jpeg)