
Nifty की चाल पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान सकारात्मक बना हुआ है। लेकिन बाजार में तत्काल रेजिस्टेंस को पार करने की ताकत की कमी नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि 23,250 के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम बाजार में निकट अवधि के बॉटम रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि कर सकता है। इसमें तत्काल सपोर्ट 22,800 के स्तर पर है