Nifty की चाल पर राय देते हुए Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने कहा कि डेली चार्ट पर निफ्टी दो हफ्ते के कंसोलिडेशन से नीचे की ओर टूट गया है। हमें उम्मीद है कि निफ्टी 22,670 तक नीचे फिसल सकता है। यदि पॉजिटिव रूप से देखें तो 23,000-23,050 का जोन अब तत्काल रेजिस्टेंस जोन के रूप में कार्य करेगा
Technical View: निफ्टी ने तोड़ा 23,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर, जानें 28 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
![Technical View: निफ्टी ने तोड़ा 23,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर, जानें 28 जनवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज 1 market down 3 olXZg1](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/market-down-3-olXZg1.jpeg)