Technical View: निफ्टी ने बनाया छोटा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न, जानें 31 अक्टूबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

market red YUpX74

Nifty पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि जब तक निफ्टी 24,250 से 24,500 की सीमा के अंदर रहता है। तब तक इसका सेंटीमेंट्स साइडवेज रह सकता है। इस रेंज से एक निर्णायक ब्रेकआउट आने से निफ्टी की दिशा तय हो सकती है। निफ्टी में 24,250 और 24,000 पर सपोर्ट और 24,500 और 24,750 पर रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है