Technical View: निफ्टी ने बनाया लॉन्ग बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न, जानें बुधवार 18 दिसंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

market down 3 meUX7e

निफ्टी एक ही सत्र में सभी शॉर्ट और मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया। अब 24,200 (पिछले शुक्रवार का निचला स्तर) और 24,000 (दिसंबर का निचला स्तर) सपोर्ट जोन के रूप में दिख सकता है। दूसरी तरफ एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के अनुसार निफ्टी 24,200-24,000 के स्तर से ऊपर रहने में कामयाब रहा तो बाजार में बड़ी तेजी आने की संभावना है