निफ्टी पर राय देते हुए Progressive Shares के आदित्य गग्गर ने कहा कि एक्सपायरी के दिन वोलैटिलिटी रहती है। फिलहाल इंडेक्स अपने फॉलिंग वेज फॉर्मेशन से बाहर निकल गया है। ये स्थिति पॉजिटिविटी की ओर मोमेंटम में बदलाव का संकेत दे रही है। अभी के लिए, 23,350-23,400 के जोन में रेजिस्टेंस और सपोर्ट 23,065 पर नजर आ रहा है