Technical View: निफ्टी 1% की तेजी के साथ डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर बंद, जानें कल कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

market green up areow 1200 gJmHzE

Nifty पर राय देते हुए Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार का मौजूदा रुझान तेजी का है। ट्रेडर्स के लिए 24,600 और 24,500 के स्तर प्रमुख सपोर्ट जोन के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक बाजार इन स्तरों से ऊपर कारोबार कर रहा है, तेजी का रुझान जारी रहने की संभावना है। ऐसे में ये ऊपर की ओर, यह 24,850-25,000 तक पहुंच सकता है