Technical View: निफ्टी 1 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा, जानें 5 फरवरी को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

market green up areow 1200 qZ4GAD

बाजार पर राय देते हुए Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि मौजूदा बाजार का स्वरूप तेजी का है। कल के लिए ट्रेडर्स को “इंट्राडे गिरावट पर खरीदें और रैलियों पर बेचें” ये आदर्श रणनीति अपनाने की सलाह होगी। ट्रेडर्स के लिए अब निफ्टी/सेंसेक्स में बुल्स के लिए 23,600/78100 और 23,500/77800 प्रमुख सपोर्ट जोन होंगे। जबकि 23,800/78700 और 23,850/78900 प्रमुख रेजिस्टेंस जोन हैं