Technical View: निफ्टी 200 DEMA के ऊपर टिकने में नाकामयाब, जानें 19 नवंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

market down 1 mbdOLI

Nifty पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि इसका RSI एक बेयरिश क्रॉसओवर के साथ ओवरसोल्ड जोन में प्रवेश कर गया है। लेकिन कि लंबे समय तक करेक्शन के बाद बिकवाली का दबाव कम हो गया है। रूपक के अनुसार शॉर्ट टर्म में, इंडेक्स 23,700-23,800 रेंज तक रिकवर हो सकता है। इसके नीचे जाने पर इंडेक्स को 23,200-23,300 पर सपोर्ट मिल सकता है