Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा कि यदि बाजार में निफ्टी/सेंसेक्स 23,500/77800 से ऊपर कारोबार करने में सफल होते हैं, तो यह 23,750-23,800/78500-78600 तक वापस चढ़ सकते हैं। लेकिन इनके 23,500/77800 से नीचे कारोबा करने से तेजी का रुख कमजोर हो जाएगा। इस स्तर के नीचे, ट्रेडर्स अपना लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं
Technical View: निफ्टी 23,600 के करीब बंद, जानें शुक्रवार 7 फरवरी को तेजी के लिए कौन से लेवल्स होंगे अहम
![Technical View: निफ्टी 23,600 के करीब बंद, जानें शुक्रवार 7 फरवरी को तेजी के लिए कौन से लेवल्स होंगे अहम 1 market down 2 89Z7IM](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/market-down-2-89Z7IM.jpeg)