Technical View: निफ्टी 24,600 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा, जानें 17 दिसंबर को कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

market bull bear 2 3

Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा लंबी अवधि के चार्ट (जैसे वीकली चार्ट) के अनुसार, निफ्टी एक अपट्रेंड में है। यहां से आगे आने वाला कंसोलिडेशन दिखने पर बाय-ऑन-डिप की रणनीति अपना सकते हैं। इंडेक्स में तत्काल सपोर्ट 24,550 पर देखा जा सकता है। जबकि ऊपरी रेजिस्टेंस 24,800 पर नजर आ रहा है