
Technical View: निफ्टी 25 अप्रैल को 200 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 200-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) से नीचे आ गया। यह मई सीरीज की कमजोर शुरुआत को दर्शाता है। हालांकि इसका समग्र रुझान अभी भी सकारात्मक बना हुआ है। निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी दोनों ने वीकली चार्ट पर शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया। दोनों इंडेक्सेस ने एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न बनाते हुए और बढ़ते VIX के साथ मिलकर आगे सावधानी बरतने का संकेत दिया है