Technical View: स्मार्ट रिकवरी के बीच सपाट स्तर पर बंद हुआ निफ्टी, जानें 9 जनवरी के लिए इंडेक्सेस के अहम लेवल्स

stock bull bear

Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि अभी भी निफ्टी 23,700 के स्तर पर 200-डे ईएमए के अहम लेवल से नीचे है। हालांकि इस सपोर्ट के नीचे तेज ब्रेक डाउन की आशंका नजर नहीं आ रही है। उन्होंने आगे कहा 23,500 के स्तर के करीब से स्मार्ट अपसाइड रिकवरी आने वाले सत्रों में अपसाइड बाउंस आने की संभावना का संकेत दे रही है