Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि अभी भी निफ्टी 23,700 के स्तर पर 200-डे ईएमए के अहम लेवल से नीचे है। हालांकि इस सपोर्ट के नीचे तेज ब्रेक डाउन की आशंका नजर नहीं आ रही है। उन्होंने आगे कहा 23,500 के स्तर के करीब से स्मार्ट अपसाइड रिकवरी आने वाले सत्रों में अपसाइड बाउंस आने की संभावना का संकेत दे रही है