Nifty की चाल पर HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि इसमें निगेटिव चार्ट पैटर्न, जैसे लोअर हाई और लोअर लो, अभी भी बरकरार है। इसमें 23,350-23,400 के स्तर पर अगले रेजिस्टेंस के ऊपर एक निर्णायक मूव बेयरिश पैटर्न को नकार सकता है। इसके आगे और अपसाइड मूव देखने को मिल सकता है। इसमें तत्काल सपोर्ट 23,000 के स्तर पर है