
Nifty की चाल पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि गैप थ्योरी के अनुसार, उक्त डाउन गैप को बुलिश एग्जॉस्ट गैप माना जा सकता है। इसके जल्द ही 22,850 के स्तर के आसपास भर जाने की उम्मीद है। आम तौर पर, बुलिश एग्जॉस्ट गैप अक्सर महत्वपूर्ण बॉटम रिवर्सल से जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें तत्काल सपोर्ट 22,270 पर नजर आ रहा है