Technical View: Nifty पार नहीं कर सका 24,350 का स्तर, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज

market green up areow 1200 ho2RzG

Nifty पर राय देते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी 24,350 के तत्काल रेजिस्टेंस को चुनौती देकर अगले हफ्ते तक ऊपर की ओर जा सकता है। इसमें तत्काल सपोर्ट 23,925 के स्तर पर दिख रहा है। वीकली ऑप्शन डेटा के मुताबिक दिसंबर सीरीज में इंडेक्स 24,000-25,000 रेंज में कारोबार करता हुआ दिख सकता है