Technical View: Nifty 25 जून के बाद पहली बार 23600 से नीचे फिसला, अब किस लेवल पर है सपोर्ट-रेजिस्टेंस?

investment opportunity H9bm0A

Nifty में सबसे ज्यादा गिरावट हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, टाटा स्टील, M&M, आयशर मोटर्स में रही, जबकि एनटीपीसी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, HUL और टाटा मोटर्स बढ़त के साथ बंद हुए। सभी सेक्टरोल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिनमें ऑटो, मेटल, रियल्टी, पीएसयू बैंक और मीडिया में 2-3 फीसदी की गिरावट रही