The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) साल 2002 में हुए गुजरात (Gujarat) में साबरमती एक्सप्रेस से जुड़े दर्दनाक गोधराकांड पर बनी है। इस फिल्म को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। वहीं अब तक भारतीय जनता पार्टी के कई शीर्ष नेता इसकी तारीफ कर चुके हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, एपमी और गुजरात के सीएम के बाद अब तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने फिल्म की सराहना की है।
तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने धीरज सरना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और जनता से इस फिल्म को देखने की अपील की।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ के जरिये वास्तविकता सामने आई…
जी किशन रेड्डी ने कहा, ”द साबरमती रिपोर्ट’ के माध्यम से लोगों के सामने वास्तविकता आई है। मैंने आज यह फिल्म देखी। इस फिल्म में गोधरा कांड के पीछे के तथ्य को दिखाया गया है। सभी लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए।’
‘फिल्म उन तथ्यों को उजागर कर रही जिन्हें दबाया गया’
केंद्रीय मंत्री अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, ‘हैदराबाद में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी, जो अयोध्या से लौटते समय गोधरा में आग के हवाले कर दिए गए कारसेवकों को एक गहरी श्रद्धांजलि है। फिल्म में सबसे खास बात है सच्चाई के प्रति इसकी प्रतिबद्धता। यह उन तथ्यों को साहसपूर्वक उजागर करती है जिन्हें वामपंथी उदारवादी पारिस्थिति की तंत्र और मीडिया के कुछ हिस्सों द्वारा दबा दिया गया था।
मैं सभी को यह फिल्म देखने की सलाह देता हूं। यह सिर्फ़ एक सिनेमाई अनुभव नहीं है बल्कि एक दिल दहला देने वाली त्रासदी की भावनात्मक यात्रा है जो हमें नफरत और गलत सूचना की कीमत की याद दिलाती है।’
गोधरा कांड पर आधारित है ‘द साबरमती रिपोर्ट’
बता दें कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी 27 फरवरी, 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। जिसमें साबरमती के एक कोच को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था, जिसकी वजह से 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। फिल्म में दिखाया गया है कि उस वक्त मीडिया ने किस तरह के कदम उठाए थे और किस तरह से पूरी घटना को दिखाया गया था। खैर, विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ विवादों में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं।
फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा पत्रकार की भूमिका में हैं। जहां रिद्धि ने एक अंग्रेजी तो विक्रांत और राशी ने हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: ‘झूठ की उम्र तब तक, जब तक सच का सामना नहीं होता’, The Sabarmati Report देखने के बाद बोले CM मोहन