
The Sabarmati Report: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। यह फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा में ट्रेन में हुई आगजनी की घटना पर आधारित है। उन्होंने लोगों से अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने का आग्रह किया।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज मैंने अपने सहकर्मियों के साथ ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इस फिल्म को देखने के बाद आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे कि कैसे एक पारिस्थितिकी तंत्र ने वर्षों तक झूठ के आधार पर अपना ‘एजेंडा’ चलाया और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाया।’’
एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी और इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह ने भी सराहना की है।