TikTok की अमेरिका में वापसी, डोनाल्ड ट्रंप से मिली राहत के बाद फिर शुरू हो रही सर्विस

tiktok1 nJLpki

अमेरिका में TikTok बंद होने की वजह है कि अप्रैल 2024 में एक विधेयक को कानून में बदल दिया गया, जिसके अनुसार TikTok का मालिकाना हक रखने वाली चीन की कंपनी बाइटडांस को 19 जनवरी तक इससे अलग होने को कहा गया। ऐसा न होने पर अमेरिका में ऐप पर बैन लगाने की बात कही गई