
IND vs SA 3rd T20 -भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में शतक लगाया।टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुलासा किया है कि तिलक वर्मा ने सेंचुरियन में शानदार शतक जड़ने से पहले उनसे बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के लिए कहा था। तिलक ने सूर्यकुमार से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की गुजारिश की थी और कप्तान ने उनकी बात मान ली। तिलक ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए शतक जमाया और भारत को सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।