Tirupati: तिरुमला मंदिर में 4 घंटे की शुद्धिकरण पूजा, मंदिर सूत्रों की जानकारी

TirumalaVenkateswaratempleentrance09062015 170540135244116 9 cZjfZk scaled

तिरुमला मंदिर में हुए कथित अपवित्रीकरण के बाद शुद्धिकरण के लिए चार घंटे का ‘शांति होमम् पंचगव्य प्रोक्षण’ (शुद्धिकरण अनुष्ठान) किया गया। मंदिर सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से इस बात की पुष्टि की कि अनुष्ठान सुबह छह बजे से 10 बजे तक चला।

उन्होंने कहा कि…

उन्होंने कहा कि अनुष्ठान का उद्देश्य तिरुपति के लड्डुओं (प्रसाद में मिलने वाली मिठाई) और अन्य को बनाने में पशु चर्बी के उपयोग जैसे कथित कृत्यों से हुए अपवित्रीकरण के बाद मंदिर का शुद्धिकरण करना है। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव ने रविवार को कहा कि इस अनुष्ठान के जरिए श्रीवरि भक्तों के कल्याण की कामना करते हुए नकारात्मक प्रभावों को नष्ट किया जाएगा और ‘लड्डू प्रसादम’ की पवित्रता को बहाल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – PM मोदी ने बताया दुनिया का नया AI पावर, पीएम ने भारतीयों को किया सैल्यूट