Titan की कुल आय Q3FY25 में 25.5 फीसदी बढ़कर 17,723 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q3FY24 में यह 14,122 करोड़ रुपये थी। 6 ब्रोकरेज के मनीकंट्रोल पोल के अनुसार, ज्वैलरी कंपनी का रेवेन्यू 27.9 फीसदी बढ़कर 16688 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी
(खबरें अब आसान भाषा में)