Titan Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 1047 करोड़ रुपये का मुनाफा, अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

Titan की कुल आय Q3FY25 में 25.5 फीसदी बढ़कर 17,723 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q3FY24 में यह 14,122 करोड़ रुपये थी। 6 ब्रोकरेज के मनीकंट्रोल पोल के अनुसार, ज्वैलरी कंपनी का रेवेन्यू 27.9 फीसदी बढ़कर 16688 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी

प्रातिक्रिया दे