Today Weather Update: क्या दीवाली के बाद दिल्ली में पड़ेगी ठंड? जानिए आज कहां होगी बारिश

rain 1729490687882 16 9 1yDR2T

Today’s Weather Update: शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने भारत के कई राज्यों को प्रभावित किया है। जिस कारण इन राज्यों में तेज बारिश के साथ-साथ लोगों को आंधी-तूफान का सामना भी करना पड़ा। इस तूफान का असर खासतौर पर ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र, तमिलनाडु, आंतरिक और तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में पड़ा है। जिसके बाद से यहां अब भी हल्की बारिश हो रही है।

वहीं, देश के अन्य कई राज्यों में बदलते मौसम के साथ-साथ तापमान गिरता जा रहा है। जिससे लोगों को हल्की ठंड महसूस होने लगी है। हालांकि देश के कुछ राज्यों में जहां मानसून अपने पैर पूरी तरह से पसार चुका है वहीं, कुछ राज्यों में अब भी झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे लोग काफी परेशान हैं।

केरल के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार को सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिस कारण यहां की सड़कें और गलियां जलमग्न है। वहीं, जलजमाव के कारण यातायात भी प्रभावित हो रखा है। ऐसे में आईएमडी ने केरल के आठ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। तिरुवनंतपुरम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर, पथनमथिट्टा, कोल्लम और अलप्पुझा जिलों में भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया गया है। यहां 27 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है।

दीवाली के बाद दिल्ली में ठंड

वहीं अगर बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो शनिवार को यहां आसमान साफ रहेगा। हालांकि वायु प्रदूषण के कारण लोगों को खांसने या सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि 25 से 29 अक्टूबर तक सुबह के समय धुंध रहेगी। दिन के समय आसमान साफ रहेगा। इसके अलावा दिल्ली में वैसे तो सुबह और शाम के वक्त ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन माना जा रहा है कि दीवाली के बाद यहां पूरी तरह से ठंड का आगाज हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Festive Skin Care: फेस्टिव सीजन में चेहरे पर चाहिए एक्स्ट्रा ग्लो? अपनाएं ये टिप्स