Today Weather Update: दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर, जानिए छठ पर कैसा रहेगा बिहार-UP का मौसम

delhi pollution air quality remains in very poor category as smog envelops ncr 1730521076835 16 9 Y0HHhR

Today’s Weather Update: देशभर में छठ पूजा की धूम है। वैसे तो देश के कई राज्य सर्दियों का मौसम शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन दिल्लीवालों को ठंड से पहले ही बेहिसाब धुंध और जहरीली हवा का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में धीरे-धीरे पारा लुढ़कने के कारण लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि छठ पूजा के दौरान विभिन्न राज्यों का मौसम कैसा रहना वाला है।

दिल्ली में जहरीली हवा

दिल्ली में वायु प्रदूषण का लेवल अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। जिसके कारण लोगों को सांस लेने और देखने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज किया गया है हालांकि दिल्ली के इंडस्ट्रियल और बाहरी इलाकों में AQI लेवल 400 के पार बना हुआ है। वहीं, दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके का AQI 388, IGI एयरपोर्ट AQI 356 दर्ज किया गया है, आनंद विहार इलाके में AQI 400 के पार बना हुआ है, वजीरपुर AQI 436, शादीपुर AQI 392, मुंडका और वजीरपुर मे AQI 420 के पास बना हुआ है।

दिल्ली में ठंड का अहसास

देश की राजधानी दिल्ली में जहां एक्यूआई लगभग 400 के पार हो चुका है। वहीं  लोगों को वायु प्रदूषण के कारण खांसने या सांस न लेने जैसी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है जल्द ठंड का मौसम दिल्ली में दस्तक देने वाला है। ऐसे में लोगों को गर्म कपड़े पहनने की जरूरत महसूस हो सकती है। फिलहाल दिल्ली में अब सुबह और शाम के साथ-साथ दोपहर के वक्त भी हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।

इन राज्यों में भी गिरा पारा

आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में भी सुबह और शाम के समय कोहरा देखने को मिल सकता है। साथ ही इन राज्यों में सुबह और शाम की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है। इसके अलावा राजस्थान में भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का आगाज जल्द ही शुरू होने वाला है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तर भारत में रहने वालों को कंबल और रजाई समेत गर्म कपड़े निकाल लेने चाहिए।

इन राज्यों में जारी है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: संध्याकाल में सूर्य को अर्घ्य देने के लिए क्या-क्या चीजें हैं जरूरी? जानिए सूर्यदेव की पूजा का महत्व

प्रातिक्रिया दे